spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के अंतर्गत नन्देड़ साहब जाने वाली रेल गाड़ी के प्रबंध मुकम्मल – डी सी

फरीदकोट (शरणजीत ) कोटकपूरा /फरीदकोट पंजाब सरकार की तरफ से सूबे अंदर शुरू की गई “मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के अंतर्गत जिले की संगतें को मुफ़्त यात्रा और लेजाने के प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। यह जानकारी डिप्टी कमिशनर स. मालविन्दर सिंह जगी ने जिला आधिकारियों के साथ की विशेष मीटिंग उपरांत दी। उनहोने कोटकपूरा रेलवे स्टेशन पर किये जा रहे प्रबंधों का भी जायज़ा लिया और रेलवे विभाग और सम्बन्धित जिला प्रशाशन के आधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। उनहोने बताया कि कोटकपूरा विधान सभा हलके की संगतें को कोटकपूरा से सच्चखंड श्री हजूर साहब “नन्देड़ साहब के दर्शनों के लिए 18 फरवरी को प्रातःकाल 8बजे स्पैशल रेल गाड़ी रवाना होवगी, जिस को मुख्य सांसदीय सचिव स. मनतार सिंह बराड़ झंडी दे कर रवाना करेंगे। यह रेलगाडी यात्रा करवाने उपरांत फरवरी को वापस कोटकपूरा पुज्जगी।डिप्टी कमिशनर स. जगी ने बताया कि सूबे अंदर जनवरी 2016 से देश के अलग -अलग धार्मिक स्थानों के दर्शन करवाने के लिए यह यात्रा स्कीम शुरू की गई है। इस यात्रा दौरान जिले के तीन विधान सभा हलकों (फरीदकोट, कोटकपूरा, जैतो) से संगतें को यात्रा और लिजाया जायेगा। उनहोने बताया कि फरीदकोट जिले से पहली यात्रा के अंतर्गत कोटकपूरा विधान सभा हलके 1000 यात्रियों को यह धार्मिक यात्रा करवाई जा रही है। यह विशेष रेलगाडी 18 फरवरी को प्रातःकाल 8बजे रवाना होगी। उनहोने बताया कि यह रेल गाड़ी सच्चखंड श्री हजूर साहब ” नन्देड़ साहब में 20 फरवरी को प्रातःकाल 3:30 बजे पहुँचेगी और दर्शनों उपरांत 21 फरवरी 2016 को नन्देड़ साहब से रात 10:45 बजे वापिस चलेगी और 23 फरवरी को 3:30 बजे बाद दोपहर कोटकपूरा में पहुँचेगी। उनहोने बताया कि यात्रा दौरान सभी यात्रुयों को चाय के इलावा सुबह,दोपहर और रात के खाने का प्रबंध मुफ़्त रेलवे विभाग की तरफ से होगा।
इस मौके अधिक डिप्टी कमिशनर विकास श्री परवीन कुमार, यह डी एम फरीदकोट स. हरजीत सिंह संधू, स डी एम जैतो स. नरिन्दरसिंह ,जिला मंडी अफ़सर कुलबीर मत्ता हाज़िर थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles