फरीदकोट(शरणजीत ) बाबा शेख फ़रीद आगमन पूर्व के सम्बन्ध में माननीय मुख्य मंत्री स. प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्य मंत्री स. सुखबीर सिंह बादल बाबा शेख फ़रीद आगमन पूर्व दौरान शेख बाबा फ़रीद जी को अकीदत और फूल भेंट करने के लिए मति 22 और 23 सितम्बर को फरीदकोट में पहुँच रहे हैं। यह जानकारी डिप्टी कमिशनर स. मालविन्द्र सिंह जगी ने आज एक अहमि मीटिंग दौरान दी। उनहोने कहा क मानयोग मुख्य मंत्री पंजाब मति 22 सितम्बर को टिला बाबा शेख फ़रीद में नतमस्तक होने उपरांत मैडीकल कालेज के नशा छुड़ायु केंद्र का दौरा करेंगे। इस के बाद मुख्य मंत्री पंजाब बस स्टैंड फरीदकोट में 20 पी आर टी सी की नयी बसों को झंडी दे कर अलग अलग रूटों और रवाना करेंगे। इस से उपरांत मुख्य मंत्री पंजाब नहरू स्टेडियम फरीदकोट में आयोजति ग्रामीण खेल मेले की अध्यक्षीय करेंगे और ग्रामीण खेलों का आनंद मानेंगे। माननीय उप मुख्य मंत्री पंजाब स. सुखबीर सिंह बादल बाद दुपहर 3 बजे कोटकपूरा के गाँव मोड में एक पब्लिक रैली को संबोधन करेंगे। इस से उपरांत उप मुख्य मंत्री पंजाब बाबा शेख फ़रीद आगमन पूर्व के सम्बन्ध में आल इंडिया बाबा फ़रीद गोल्ड हाकी कप के समागम की अध्यक्षीय करेंगे और विजेतायों को इनाम देंगे। इस से उपरांत उप मुख्य मंत्री पंजाब कुशती -दंगल के मुकाबले और बास्टिकवाल के टूर्नामैंट के विजेतायों को इनाम बाँटेंगे और शरणार्थी को नहरू स्टेडियम में करवाए जा रहे सभआिचारक प्रोगाम की अध्यक्षीय भी करेंगे। इस मौके डिप्टी कमिशनर फरीदकोट ने बताया क दोनें वी. आई. पीज की आमद पर अलग अलग अफ़सरों की डियूटी लगा दी गई हैं और डऊिटी मजिस्ट्रेट भी नयुकत कर दिए गए हैं