spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांवड़ मेला-2015 की व्यवस्थाओं के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को बीजापुर हाउस में कांवड़ मेला-2015 की व्यवस्थाओं के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने निर्देश दिये कि कांवड़ मेला की सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने कहा कि कांवड मेला को देखते हुए सिंचाई, पेयजल, लोक निर्माण, ऊर्जा जल संस्थान, परिवहन, पुलिस विभाग व जिला प्रशासन आपसी में समन्वय करे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने-अपने कार्य अगले एक सप्ताह तक पूरे कर ले, मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अगले सप्ताह हरिद्वार आयेंगे। कांवड मेले के दौरान राज्य में प्रवेश करने वाले प्रमुख आठ प्रवेश द्वारों पर हाई रेजुलेशन कैमरे लगाये जाय, ताकि वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कांवड मेले की व्यवस्थाओं के लिए अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा को निर्देश दिये कि हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण को तत्काल एक करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जाय। मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कांवड़ मेले के समय कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय। डाक कांवड़ पर नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश जारी किये जाय। लाउड स्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाय, साथ ही तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाय। ट्रक को डबल डेकर के रूप में उपयोग करने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाय। सीमाओं पर विशेष चैकसी बरती जाय, साथ ही चेकिंग अभियान किया जाय। जिलाधिकारी हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी व देहरादून को निर्देश दिये गये कि कांवड़ मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। सभी जिले आपस में समन्वय स्थापित करे, साथ ही सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित रूप से करे।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने नहर पटरी की मरम्मत व गड्डामुक्त करने के लिए सचिव सिंचाई को निर्देश दिये, साथ ही इसके लिए विभाग को 25 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये गये कि अस्थायी चिकित्सा शिविर बनाये जाय। इसके लिए 19 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी। जल संस्थान को 10 लाख रुपये स्वीकृत किये गए। जबकि जल निगम को निर्देश दिये गये कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य स्थायी प्रकृति का किया जाय। उन्होंने इसके लिए 17 लाख रुपये की धनराशि जारी करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण, नगर निगम हरिद्वार व रूड़की के अधिकारियों को निर्देश दिये कि साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार स्वीटी अग्रवाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि कांवड़ मेला-2015 आगामी 1 अगस्त, 2015 से 12 अगस्त, 2015 तक रहेगा। कांवड़ मेले में विगत वर्ष2014 में लगभग 2.65 लाख लोग आये थे, जबकि इस बार लगभग 3 करोड़ लोगो के आने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि बताया कि कानून व्यवस्था की दृष्टि से 6 सुपर जोन, 24 जोन और 93 सैक्टर में विभाजित किया गया है। कांवड़ मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, सचिव सिंचाई आनन्द बर्धन, आयुक्त गढ़वाल सी.एस.नपलच्याल, जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रामन, जिलाधिकारी हरिद्वार हरिशचन्द्र सेमवाल, जिलाधिकारी टिहरी युगल किशोर पंत, आई.जी. संजय गुज्याल, डी.आई.जी. अर्द्ध कुम्भ जी.एस.मर्तोलिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles