फरीदकोट (शरनजीत) मिन्नी सेक्ट्रिएट के गेट आगे लगा स्टेट बैंक आफ पटियाला का बोर्ड कई बार हादसों का कारण बन चुका है जब भी कोई अंदर से बाहर या बाहर से अंदर आता जाता है तो इस लगे बोर्ड कारण आगे से आ रहा कोई भी व्हीकल दिखाई नहीं देता जिस कारण कई बार वहीकल टकराते देखे गए जिस के साथ हमेशा जानमाल का नुक्सान होता और बना रहता है,इस सम्बन्ध में पंजाब मोटरज़ और रोटरी क्लब के प्रधान स्र.दविन्दर सिंह ने ज़िला प्रशाशन से माँग की है कि इस बोर्ड को यहाँ से तुरंत हटाके किसी ओर जगह लगाना चाहिए जिससे होने वाले हादसों और नुक्सान से बचा जा सके।