spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

मालवे की शान बाबा शैदू शाह सभ्याचारक मेला सफलता पूर्ण सम्पन्न

फ़रीदकोट(शरणजीत ) मालवे की शान बाबा शैदू शाह मेला हर साल की तरह इस साल भी बड़े धूम -धाम के साथ यहाँ के गाँव कंमेआना में बाबा शैदू शाह की जगा पर मनाया गया। बाबा शैदू शाह की याद को समर्पत मेला बाबा शैदू शाह क्लब और गाँव वासियों के सहयोग के साथ हर साल मनाया जाता है। इस बार भी चार दिनों के इस मेले दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने मेलो का आनंद माना। मेलो के पहले तीन दिन धार्मिक समागम से शुरू कर अलग अलग खेल और समाज सेवीं काम करवाए गए। इस दौरान कुत्तों की दौड़, वालीवाल स्मैशिंग, अलग -अलग भार वर्गों की कबड्डी आदि के मुकाबले करवाए गए। मेला करवाने के लिए सब से अधिक सहयोग देने वाले प्रवासी भारतीय बिक्रमजीत , प्रधान सरबजीत सिंह ने बताया कि चार दिनों इस मेले में दूर दुराड्युं लोगों की तरफ से शिरकत की जाती है और बाबा शैदू शाह की आशीष प्राप्त की जातीं हैं। उनहोने बताया सूफ़ी नाइट में लोग गायक दुर्गा रंगीला की तरफ से हाज़री लगवाई गई। मेले दौरान रोटरी क्लब की तरफ से खूनदान कैंप भी लगाया गया। आज मेलो के आखिरी दिन संस्कृतिक प्रोगराम करवाया गया जिस में बड़ी संख्या में श्रोते ने रंगा रंग प्रोगराम का आनंद माना। इस प्रोगराम दौरान प्रसिद्ध गायक अमरीक कंमेआना, गुणदीप सिंह, संधू सुरजीत, गुरविन्दर बराड़, हरप्रीत कौर, प्यारा कंवलप्रीत बराड़ ने अपने गीतों की पेशकारी की। आज की स्टार गायका कौर बी की तरफ से अपने चर्चित गीतों के साथ श्रोते को निहाल किया गया। ढाई घंटो की अपनी गायकी में कौर बी ने दर्शकों को मंतम मुक्त कर दिया। इस दौरान करवाए गई खेल और समागमों के लिए सहयोग देने वालों का सम्मान भी किया गया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles