फरीदकोट (शरणजीत) मालवा सनातन धर्म सभा गत पांच वर्षो से निरंतर धर्म प्रचार के कार्य में लगी हुई है |इस विषय की जानकारी देते हुए सभा के प्रधान अशोक महता ने बताया की सभा द्वारा मालवा क्षेत्र में श्री रामायण महापुराण के पाठ और श्री मद्भागवत गीता महापुराण के पाठ करवाये गए जिससे हमारे बच्चो को अपने ग्रंथो और देवी देवताओ की जानकारी हो सके |सभा द्वारा हर साल नवमत चैत्र माह से नववर्ष मनाया जाता है |धर्म प्रचार के कार्यो में गीता जयंती ,तुलसी विवाह ,जन्म अष्टमी एवं राम नवमी के पवित्र त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाये जाते है |इस के इलावा समाज सेवा के कार्यो में सभा गरीब बच्चो को पढ़ाई में मदद करती है और उन्हें किताब कापीयो के इलावा गर्म वस्त्र ,जूते मोज़े बनते जाते है |बहुत ही गरीब बच्चे जो पढ़ाई में रूची रखते है उन्हें सभा उच्च शिक्षा हेतु फीस भरने में सहायता भी देती है |महता ने बताया की भविष्य में धर्म प्रचार में तेजी लेन हेतु देश के विभिन क्षेत्रो में अपनी नई शाखाये खोलने जा रही है जिससे जरुरतमंदो की सेवा और बच्चो में संस्कार के अंकुर बोये जा सके