spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

माघी मेले की तैयारी सम्बन्धित विधायक दीप मल्होत्रा ने की मीटिंग

फ़रीदकोट(शरणजीत ) स्रोमनी अकाली दल की तरफ से हर साल माघी के पहले दिन के मेले मौके श्री मुक्तसर साहब में से की जाने वाली राजनैतिक कान्फ़्रेंस में हिस्सा लेने के सम्बन्ध में आज फरीदकोट के विधायक श्री दीप मल्होत्रा के निवास में मीटिंग की गई, जिस दौरान बड़ी संख्या में स्रोमनी अकाली दल के साथ सम्बन्धित नेताओं, सरपंचों, पंचों, मैंबर जिला परिषद, मैंबर ब्लाक संमति और नगर कौंसलर और इलाका निवासियों ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग को संबोधन करते विधायक श्री दीप मल्होत्रा, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन स. हरजीत सिंह भोलूवाला, मार्केट समिति के चेयरमैन स. गुरतेज सिंह गिल, स्रोमनी अकाली दल पंजाब के मित्र प्रधान मक्खण सिंह नंगल, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन स. अमरजीत सिंह औलख ने कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री स. प्रकाश सिंह बादल और स्रोमनी अकाली दल के प्रधान स. सुखबीर सिंह बादल का नेतृत्व नीचे पंजाब ने जो विकास किया है, उस की मिसाल नहीं मिलती। उनहोने बताया कि 14 जनवरी को माघ के पहले दिन मेले मौके श्री मुक्तसर साहब में से जाने वाली राजनैतिक कान्फ़्रेंस में फरीदकोट विधान सभा हलके साथ सम्बन्धित 100 बसें और 50 कारों का काफ़िला वरकरें समेत शामिल होगा। उनहोने समूह इलाका निवासियों को इस रैली में पहुँचने की अपील की। मंच संचालन स्रोमनी अकाली दल के सीनियर नेता स. गुरशिन्दर सिंह मचाकी ने किया। इस मौके मक्खण सिंह रुपया वाला, ऐस्स.सी.विंग के ज़िला प्रधान सुखविन्दर सिंह कोटसुखिया, गुरजंट सिंह चन्निया, राजविन्दर सिंह पप्पू सिमरेवाला, दलजीत सिंह ढिल्लों और सुरजीत सिंह शताब ने भी माघ के पहले दिन के मेले मौके श्री मुक्तसर साहब में पहुँचने की अपील की। इस मीटिंग में हरजीत सिंह लिली, दविन्दर सिंह पंजाब मोटरज़, राकेश कुमार हैपी, संजीव मित्तल, भोला सिंह ढिल्लों, सोनू सरपंच, निजी सहायक सुखवंत सिंह बराड़, पप्पू सम्रा, कूका सिंह ढिल्लों, रवि सेठी, लाली बादल, गुरदीप सिंह बराड़, हरदेव सिंह धालीवाल, जगह भुल्लर, जसवंत सिंह सोढी, दलजीत सिंह ढिल्लों और नगर काऊंसलर अशोक कुमार के इलावा भारी संख्या में स्रोमनी अकाली दल के साथ सम्बन्धित वर्कर उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles