spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

महिला थाने पर पुलिस परिवार ऐच्छिक व्यूरो की वैठक सम्पन्न हुई

मथुरा ( मुकेश तिवारी ) पुलिस लाइन स्थित महिला थाने पर पुलिस परिवार ऐच्छिक व्यूरो की वैठक सम्पन्न हुई ,इस वैठक में 18 केस आये , जिनमें से 2 केसो में पति पत्नी के वीच राजी नामा कराकर पत्नी को पति के साथ भेज दिया ,6 केसो में पति पत्नी ने सोचने समझने के लिये 15. दिन का समय मॉगा , इसलिये उन्हें 15 दिन का समय दे दिया गया ,3 केसो में पति पत्नी की शिकायतो को दुर करने की कोशिस की गयी , लेकिन उनमे राजी नामा नही हो सका दोनो आपस में सहमत नही हो सके , दोनो पछो को कई मोके देने के वाद भी राजीनामा नही हुआ तव उनकी फाइलें वन्द करदी गयी 7 केसो में केवल एक ही पछ आया इस कारण उन्हें भी आगे की तारीख दे दी गयी व्यूरो के सदस्य ललित अरोड़ा ने वताया कि प़शासन से नियुक्त अधिकारी भी यहॉ नहीं आते है जवकि कई वार उनसे कह दिया गया है ! इस वैठक में ललित अरोड़ा , मुकेश तिवारी , रश्मि भार्गव , वन्दना मेहता , महिला थाना प़भारी ममता पवार आदि उपस्थित रहे !

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles