चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर के चेंजिंग रूम में मोबाइल कैमरा पाए जाने का मामला सामने आया है। सेक्टर-32 में इस अस्पताल में महिला डॉक्टरों के चेंजिंग रूम में मोबाइल छिपा कर रखा गया था, जिसका रिकॉर्डिंग मोड ऑन था।
सूत्रों के मुताबिक अस्पताल के मेन ओटी में दो महिला डॉक्टर्स ऑपरेशन कर रही थीं। साढ़े 6 बजे ऑपरेशन के बाद एक डॉक्टर चेंजिंग रूम गई थीं। वहां उन्होंने देखा कि डस्टबीन में चादर के नीचे कुछ रखा गया है, जिसमें एक होल बना हुआ था। उन्हें कुछ शक हुआ और उन्होंने चेक किया तो एक बैग मिला। बैग में डॉक्टर्स को एक सेलफोन छिपा मिला जो रिकॉर्डिंग मोड पर ऑन था। डॉक्टर्स ने तुरंत इसकी जानकारी वहां मौजूद नर्स और प्रशासन के लोगों को दी। तब तक वहां पुलिस को भी बुला लिया गया। मोबाइल में चेंजिंग रूम का दो घंटे का वीडियो रिकॉर्ड हो चुका था और तब तक तीन महिला डॉक्टर्स और एक नर्स कपड़े चेंज करते हुए उस कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी थी।
इस मामले को जीएमसीएच-32 के डायरेक्टर की शिकायत के बाद में रात नौ बजे के करीब एफआईआर दर्ज कराई गई है। फोन ओटी में काम करने वाले स्वीपर निर्मल लाल का था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक निर्मल लाल के खिलाफ आईपीसी के सेक्शंस 354-सी, 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सेलफोन को आगे की जांच के लिए सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री भेजने की तैयारी कर रही है। साथ ही पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि निर्मल का साथ और तो कोई सफाई कमर्चारी नहीं दे रहा था, कहीं महिला डॉक्टरों और नर्सों का अश्लील एमएमएस बनाने का रैकेट तो कही अस्पताल के चेंजिग रुप से नहीं चल रहा था।