पटियाला : 13 अप्रैल को पटियाला से होगा शुभ आरंभ आज पटियाला शहर की हस्तियों ने महंत रविकांत मुनि की अगुवाई में की मीटिंग लिए अहम फैसले मंदिर एक्ट की मांग को लेकर पंजाब में रथयात्रा निकालने के फैसले पर हिंदू समाज एकत्रित नजर आ रहा है। इस रथ यात्रा की शुरुआत पटियाला शहर के प्राचीन श्री भूतनाथ मंदिर से पहले नवरात्रे 13 अप्रैल को की जाएगी। इस विषय पर आज महंत रविकांत मुनि की अगुवाई में एक मीटिंग आयोजित की गई। जिस मीटिंग में इस रथयात्रा के सभी प्रोग्रामओं के बारे में विचार चर्चा किया गया, रूट प्लान बनाया और संयोजक और सह संयोजकों की एक बड़ी टीम पटियाला में तैयार की गई। इस मीटिंग में इस टीम ने पटियाला में मन्दिर एक्ट के समर्थन में एक लाख हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य लिया और पटियाला शहर के घर-घर पर हिन्दु मन्दिर एक्ट के समर्थन में भगवा ध्वज लगाया जाएगा । यही पत्रकारों से बात करते हुए मुनि जी ने बताया कि यह शोभायात्रा सुबह 10:00 बजे प्राचीन श्री भूतनाथ मंदिर से आरंभ होगी उसके बाद सनौरी अड्डा से होते हुए दाल दलिया चौक, गुड मंडी, किला चौक, सरहिंदी बाजार, लाहौरी गेट श्री काली माता मंदिर, त्रिपड़ी ,गुरबक्स कॉलोनी से समाना बाईपास तक जाएगी उसके बाद सवाना के लिए रवाना हो जाएगी । टीम का गठन करते हुए पटियाला महानगर के संयोजक के रूप में अनुराग शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। संयोजक अनुराग शर्मा ने कहा कि इस रथयात्रा की चर्चा अब प्रधानमंत्री तक हो रही है और तमिलनाडु में तो इलेक्शन लड़ने वाली पार्टियों ने अपने चौन मनोरथ पत्र में इसका जिक्र तक कर दिया है। यह रथ यात्रा सनातन धर्म की ऐतिहासिक रथ यात्रा रहोगी और हिंदू मंदिर एक्ट तक इसी तरह संघर्ष जारी रहेगा और विजय हासिल करके ही दम लेगा। इस मीटिंग में रविन्द्र ठुमकी, वरुण गोयल, सुशील नैयर, अश्विनी शर्मा, हरदेव सिंह कामरेड, वरुण कौशल, राजिंदर कुमार, अशोक बांसल, पवन सडाना, वरिन्दर गुप्ता, अमर चन्द डाबी, हैप्पी कुमार, मुनीश कोरियन, रविकांत सैनी, वरिन्दर खन्ना, यश कुमार, रूबी स्याल, राकेश कुमार, संजीव कुमार, जतिंदर कुमार, पवन कुमार योद्धा, भरत गुप्ता, विनोद चावला, अजय कुमार आदि के अलावा कई साथी उपस्थित थे।