चंडीगढ़ : कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को यहां मंत्री के रूप में चार्ज संभाल लिया। चार्ज संभालने के बाद सिद्धू ने कहा कि पंजाब में अब नया सवेरा आ चुका है और काले बादल छंट चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे टीवी पर प्रसारित कपिल शर्मा शो को नहीं छोड़ेेंगे। टीवी शो और मंत्री पद की जिम्मेदारी को साथ-साथ निभाएंगे। सिद्धू ने कहा कि मैं टीवी में काम करता रहूंगा। कपिल के शो की शूटिंग करता रहूंगा। वैसे भी जब जनता को मेरे टीवी करने से ऐतराज नहीं तो बाकी लोगों को क्यों है? सिद्धू ने कहा कि अगर लोगों को उनके टीवी पर काम करने से परेशानी होती तो वे उन्हें यहां नहीं बिठाते। सिद्धू ने कहा कि वे ऑफिस में बैठकर भी लोगों की सेवा करेंगे और टीवी पर उन्हें हंसाएंगे। शाम की फ्लाइट से मुंबई जाएंगे और शूटिंग करके रात की 3 बजे की फ्लाइट से पंजाब वापस आ जाएंगे। यहां ऑफिस में लोगों की समस्याएं दूर करेंगे। पंजाब में सरकार से अपनी नाराजगी की तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ सचिवालय पहुंचे और मंत्री का कार्यभार संभाला। गौरतलब है कि पंजाब कैबिनेट में सिद्धू को स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग का प्रभार सौंपा गया है। साथ ही उन्हें कला-संस्कृति, पुरातत्व एवं संग्रहालयों की जिम्मेदारी भी दी गई है।