चण्डीगढ, 12 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस नीति अपनाते हुए आज 5 तहसीलदारों व एक खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी तथा पटवारी समेत सात अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए।
जिला जींद में गांव धड़ौली की गौशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि नरवाना के नायब तहसीलदार विजय मोहन को निलम्बित करने तथा सफीदों के तहसीलदार राजकुमार भौरिया एवं जींद के तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद वर्मा के जमीनों की रजिस्टरी करने की शक्तियां वापस लेने के तुरंत आदेश दिए हैँ। उन्होंने बताया कि जींद के नायब तहसीलदार लखविन्द्र सिहं के खिलाफ पहले ही कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि सफीदों के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रामदत्त शर्मा ,जींद के तहसीलदार रोशन लाल तथा पटवारी संजय की भ्रष्टाचार के मामले में मिली शिकायत के पर एसडीएम जांच करेगें तथा दोषी पाए जाने उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।