spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भूत निकाल ने वाले मांत्रिक समेत 3 महिला गिरफ्तार

पुणे : भूत निकालने के बहाने से 22 वर्षीय महिलापर शाररिक अत्याचार करने काले मांत्रिक और उसकी 3 महिला सहकर्मियों के खिलाफ पुणे के रुलाल पुलीस ने देहुरोड पोलिस ठाणे में अंधश्रद्धा निर्मूलन जादूटोना क़ायदा के अनुसार मामला दर्ज कर कर गिरफ्तार किया हैं यह वारदात कुछ इसप्रकार हैं के देहुरोड इलाके में रहने वाली 22 वर्षीया महिला पर भुतप्रेत का साया होने की बात पिछले 1महीने से इस इलाके में जोर पकड़ रही थी तभी उसके पड़ोस में रहने वाली मिना, संगीता, और नंदा नामक इन तीन महिलाओने पीड़ित के परिवार वालो को किसी भी प्रकार की जानकारी न देते हुए शनिवार के रोज़ शाम 5 बजे के करीब उसे इलाके में स्थित मरिमाता मंदिर ले गए और तब वहा इस पीड़ित महिला का इंतज़ार भीमप्पा कुंचिकोर नामक मान्त्रिक कर रहा था जैसे ही पीड़ित वहा आई उसे देख भीमप्पा जोर जोर से हँसने लगा और उसने आपने शारीर में भगवान दाखिल हो चुके होने की जानकारी उपस्थित भक्तो को दी पीड़ित पर शैतान का गंभीर असर होने के वजह से मुझे तंत्रमंत्र का उपयोग कर के उस शैतान को भगाना होगा ऐसा कहा
जबतक भक्त इस मान्त्रिक के बातो को समाज सक़्ते उस से पहले ही मान्त्रिक भीमप्पा ने पीड़ित लड़की के शारीर के दाखिल हुए शैतान की पिटाई करने का आदेश उसके इन 3 महिला सहकर्मी दिया जिसके बाद इन महिलाओने मांत्रिक के आदेश का पालन करते हुए पीड़ित की जमकर घंटो तक पिटाई की जिसके बाद आग से गरम किये हुए भिलावे को मांत्रिक ने पीड़ित के शारीर पर रख कर उसके बदन पर चटके लगाये इस दौरान पीडित उपस्थित लोगो से कई बार मदत की गुहार लगते हुए रो रही थी लेकिन मान्त्रिक के तंत्रमंत्र के बिछ पीड़ित की मदत करना याने भगवन के बहोत बडे प्रकोप का सामना करना होगा इस बात से डरकर उपस्तित कोई भी मदत करने नहीं पंहुचा
जिसके बाद इन यात्नाओसे असहाय होकर पीड़ित बेहोश होगई तब मान्त्रिक ने कहा के देखो आब शैतान यहाँ से निकल गया हैं लेकिन आब इस पीड़ित की आत्मा स्वच्छ करने के लिए मुझे माँ का(मरिमाता भगवान्) जल इस पर छिड़कना होगा ऐसा कहा और 1 डजन लिम्बु काट कर इस मान्त्रिक ने उसका रस पीड़ित के आँख ,कान ,नाक,के साथ साथ पुरे बदन पर निचोड़ डाला जिस्के बाद पीड़ित के बदन पर पानी डालकर उसे पवित्र करने का विश्वास जताते हुए मान्त्रिक ने पीड़ित को घर छोड़ने का आदेश इन महिला सहकर्मी को दिया जिसके बाद वहासे छुटकारा पाते ही पीड़ित ने इस वारदात की जानकारी करीब के देहूरोड पुलिसठाणे में जाकर दी जिसकेबाद पुलिस ने मान्त्रिक भीमप्पा कुंचिकोर, और उसकी सहकारी नंदा, मीणा,और संगीता,के खिलाफ अंधश्रद्धा निर्मूलन जादू टोना कायदा के अनुसार मामला दर्ज किया है जिसके बाद पुलिस इस बात की भी तफ्तीश् कर रही हैं के मान्त्रिक के इस गिरोहने क्या और भी किसी महिलापर इस तरह का इलाज किया हैं

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles