फरीदकोट (शरणजीत ) भारत विकास परिषद के प्रधान बलजीत सिंह बिंद्रा का नेतृत्व नीचे आज स्थानिक महात्मा गांधी सीनियर संकैडरी स्कूल फरीदकोट में 9जोड़ों की सामुहिक शादि करवाई गई, जिस दौरान परिषद की तरफ से हरेक जोड़े को अपेक्षित घरेलू समान दिया गया। इस मौके विधायक श्री दीप मल्होत्रा ने नव -व्याहत जोड़ों को आशीर्वाद दिया और भारत विकास परिषद की तरफ से किये जा रहे प्रोजेक्टों की श्लाघा करते परिषद को 11 हज़ार रुपए देने का ऐलान किया। इस समागम की अध्यक्षीय करते भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव प्रिंसिपल सेवा सिंह चावला ने समूह जोड़ों को मुबारकबाद देते नशों से दूर रहने की प्रेरणा दी जिससे अच्छे समाज का निर्माण किया जा सके।
इस समागम दौरान भारत विकास परिषद पंजाब के पैटर्न श्री राज कुमार गुप्ता और प्रोजैक्ट चेयरमैन डाक्टर सुरिन्दर पाल सोढी ने सामुहिक शादियों के प्रोजैक्ट को नेपरे चढाने के लिए योगदान डालने वाले समूह दानी जिस में जिला खपतकार फोरम के चेयरमैन श्री अजीत अग्रवाल, परिषद के सूबा कनवीनर सतीन्द्र सचदेवा, डाक्टर रजेश पुरी ज़ोनल सचिव, एडवोकेट ओम प्रकाश गर्ग, महात्मा गांधी सीनियर संकैडरी स्कूल के चेयरमैन गुरचरन जीत सूरी, श्रीमती उषा गोयल, निशा अग्रवाल ज़ीरा, मुनक के तहसीलदार हरसिमरन सिंह, जैपाल गर्ग, नगर कौंसिल के मित्र प्रधान अश्वनी मौंगा, डाक्टर हरीश अरोड़ा, डाक्टर लोग राज शर्मा नयी दिल्ली, डाक्टर नरिन्दर लड्डा, जगदीप सिंह गिल, श्री ऐस्स.के.गुपता पंचकुला और राज कुमार शर्मा के इलावा समूह दानी का धन्यवाद किया। इस समागम दौरान अलग अलग समाज सेवीं संस्थायों के प्रतिनिधि और परिषद के समूह मैंबर उपस्थित थे। समागम उपरांत गुरू का अटूट लंगर बाँटा गया।