जालंधर : आज भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्कर्यालय जालंधर ने शहर में स्थित अपाहिज आश्रम को अंत:वासियों की सुविधा के लिए एक रेफ्रिजरेटर उपलब्ध कराया,और उसके बाद इस कर्यक्रम में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ से विशेष तौर पर आये हुए भारतीय स्टेट बैंक के महा प्रबंधक श्री एम वी आर रवि कुमार ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक समाज के हर वर्ग के साथ खड़ा रहता है और अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भलीभांति समझता है और हर अवसर पर सबके साथ खड़ा रहता है इसी क्रम में अपाहिज आश्रम में बैंक को सेवा का एक छोटा सा अवसर मिला और हम इसको पूरा कर सके और आगे भी बैंक अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को इसी प्रकार निभाएगा। बैंक अधिकारियों ने आश्रम के प्रांगण में वृक्षारोपण किया और आश्रम में फलों का वितरण भी किया और इस अवसर पर अपाहिज आश्रम के श्री तरसेम कपूर ने भारतीय स्टेट बैंक का आभार जताते हुए कहा कि बैंक के इस कदम से आश्रम जनों को सहूलियत होगी और भारतीय स्टेट बैंक के इस कदम की सराहना की। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के महा प्रबन्धक श्री एम वी आर रवि कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे और उनके साथ भारतीय स्टेट बैंक के जोनल कार्यालय लुधियाना से उप महाप्रबंधक श्री कौशल किशोर सिंह, क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय जलन्धर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार ,श्री जितेंद्र मोहन कालिया मुख्य प्रबंधक ,श्री पवन बस्सी उप प्रबंधक रहे और आश्रम प्रशासन की तरफ से श्री तरसेम कपूर चैयरमैन, श्री आर के भंडारी प्रेसिडेंट, श्री मनोहर लाल शर्मा वाइस प्रेसिडेंट, और श्री संजय शर्मा जॉइंट सेक्रेटरी आदि उपस्थित रहे।