कुरुक्षेत्र : कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विशाल सिंगला ने अपने निवास स्थान पर हुई एक प्रेसवार्ता में भाजपा पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा की भाजपा केवल रैलियों तक ही सीमित है। अगर धरातल पर विकास कार्य की बात करे तो विकास केवल शून्य के बराबर है विकास की तरफ भाजपा का कोई ध्यान नहीं है।विशाल सिंगला ने कहा की आज के समय में जनता की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है अगर सरकार के पास बेरोजगारी दूर करने का कोई ऐसे खजाने का पिटारा है तो सरकार उस पिटारे को खोले ताकि बेरोजगारी खत्म हो सके। उन्होंने कहा की इस तरह रैलियाँ व घोषणाएं करने से कुछ नहीं होता है।अगर रैलियां ही करनी है तो बिजली को लेकर रैली करो जिसमें बिजली के नए प्लांट लगवाए जाये और बंद पड़े प्लांटों को दुबारा से चालू करवाया जाये ताकि हरियाणा व देश में बिजली की समस्या ख़त्म हो सके।विशाल सिंगला ने कहा की भाजपा ने आज तक किसी भी युवा को रोजगार नहीं दिया है।लेकिन कांग्रेस सरकार ने हजारों लाखों युवाओं को रोजगार दिया है। भाजपा ने अगर जनता से विकास करने का वादा किया था तो विकास कहा है जनता को विकास नहीं दिख रहा।