दिल्ली विधानसभा में बन रही नई बिल्डिंग को लेकर बिल्डर से 6 लाख ₹ मांगते हुए पकड़े गए आसिम ख़ान.. ऑडियो क्लिप से हुआ भ्रष्टाचार का ख़ुलासा.. अंदरूनी जांच के बाद केजरीवाल सरकार ने CBI को ट्रांस्फर की मामले की जांच.. आसिम ख़ान को आम आदमी पार्टी से निकाले जाने के सवाल पर ख़ामोश हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.दिल्ली सरकार से बर्ख़ास्त किया गया भ्रष्टाचार का आरोपी बना रहेगा आम आदमी पार्टी का सदस्य..??? डैमेज कंट्रोल करते हुए केजरीवाल सरकार ने आसिम ख़ान की जगह बल्लीमारान से विधायक इमरान हुसैन को दी कमान.. इमरान को केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया..: