spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

बाबा शेख फ़रीद आगमन पूर्व श्री सुखमनी साहिब के पाठ उपरांत हरेक के भले ली अरदास से शुभ आरंभ

फरीदकोट(शरणजीत ) 12वीं सदी के महान सूफ़ी संत बाबा शेख फ़रीद जी का आगमन पूर्व आज टीला बाबा फ़रीद से श्री सुखमनी साहिब के पाठ उपरांत हरेक के भले के लिए की गई अरदास उपरांत बडी श्रद्धा और धार्मिक भावना के साथ शुरू हुया । आज प्रातःकाल टिला बाबा शेख फ़रीद में भारी गिनती में संगतों ने अपनी, हाज़िरिया लगवाई। जिले के डिप्टी कमिशनर स. मालविन्द्र सिंह जगी, प्रोफ़ैसर साधू सिंह मैंबर लोग सभा फरीदकोट, श्री रोशन लाल गोयल सचिव रैड क्रास, स। महीप इंद्र सिंह सेखों, श्री सुरिंदर गुपता समाजसेवी और अन्य जिला अधकारियों ने पहलें टिला बाबा फ़रीद में और बाद में गुरुद्वारा गोदडी साहिब में सीस नवाया। भारी गिनती में जुडी संगत जिनमें औरतें बड़ी गिनती में शामिल थी ने श्री सुखमनी साहबि का पाठ श्रवण किया और इस उपरांत हरेक के भले के लिए अरदास भी की गई। अरदास उपरांत धार्मिक और विदेयक संस्थानो के मुख्य सेवक सर. इंद्रजीत सिंह खालसा ने डिप्टी कमिशनर को स्वागतम कहा। डिप्टी कमिशनर की इस श्रद्धा भावना से बहुत ही प्रभावती होते श्री सुखमनी साहबि जी के पाठ में शामिल होकर पूरी मानवता के भले के लिए अरदास में हाज़री लगवाई। इस मौके पर स. इंद्रजीत सिंह धार्मिक विदेयक संस्थायों मुख्य सेवक की तरफ से डिप्टी कमिशनर को सरोपायो भेंट किया। डिप्टी कमिशनर स. मालविन्द्र सिंह जगी ने संगतो को संबोधन करते कहा क वह बाबा फ़रीद जी की वाणी और उनके दरवेश स्वभाव से बहुत प्रभावती हैं। उहना कहा क बाबा फ़रीद जी मानव जाति को सादगी, रूखी -मिस्सी खाने और यहाँ तक क बुरे का भी भला करने का महांन उपदेश दिया, उन्होंने सचाई की राह पर चल कर हम ऐसे नरोए समाज की सृजना कर सकते हैं जिसकी हम सभी अक्सर कामना करते हैं। उन्होंने लोगों को बाबा फ़रीद जी के आगमन पूर्व पर बधाई देते सभी ही प्रोगरामों में सांती और पूरी श्रद्धा के साथ सरिक्त करने की अपील की। उनहोने कहा क इस साल पाँच रोज़ा बाबा शेख आगमन पूर्व को बडी शरधा के साथ सुफ़िआना रंगत दी गई है और इस मेले दौरान बाबा शेख फ़रीद जी की वाणी और सुफ़ियाना कलाम के साथ संगतो को शरोशार किया जायेगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles