spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

बाबा फरीद की नगरी फरीदकोट में लगे जगह जगह कूड़ा-करक्ट के ढेर जिला प्रशाशन बे -ख़बर सोया गहरी नींद

फरीदकोट (शरनजीत) बाबा फ़रीद जी का पवित्र शहर फरीदकोट दिन -ब -दिन दूशत होता जा रहा है पूरे शहर में जिधर भी नज़र जाए जगह जगह कूडे के ढेर नज़र आते हैं जैसे जैसे बाबा फ़रीद जी का आगमन पूर्व नज़दीक आ रहा है शहर में सफ़ाई का बुरा हाल है और दूसरी तरफ़ प्रशाशन शहर में अपने विभाग की तरफ से किये कामों की शोभा करता नहीं थकता जो कभी इसने किये ही नहीं।इसी तरह हुक्की वाला चौंक जिस में खालसा दीवान गुरुद्वारा बना हुआ है जहाँ हर रोज़ संगतें सवेर शाम नमस्तक होती हैं उन्होंने प्रशाशन को लंबे हाथों लेते अलोचना की कि जब भी गुरुद्वारा साहब में माथा टेकने जाते हैं तो पहले यह कूड़ा माथे लगता है जहाँ आवारा पशूओं की हमेशा भरमार बनी रहती है और उन को गुरूद्वारे जाने के समय बहुत मुश्किल पेश आती है यह सभी दोष लगाते महिन्द्र कौर समाज सेवीं और कैप्टन धर्म सिंह,अमन वड़िंग,दविन्दर सिंह प्रधान रोटरी क्लब सभी समाज सेवीं और इंटरनेशनल हाकी प्रशिक्षक हरबंस सिंह, देवगन क्रिकेट प्रशिक्षक ने डिप्टी कमिशनर से माँग की कि पहल के आधार पर सम्बन्धित विभाग को शहर की सफ़ाई करने के लिए लिखा जाये और ख़ास कर हुक्की वाला चोंक में से पहल के आधार पर गुरुद्वारा खालसा दीवान के सामने बने कडे के डम्प को उठवाया जाये जिससे गुरुद्वारा साहब की दिख ख़राब न हो और यहाँ आने वाली संगतों को परेशानियों से राहत मिल सके।इस सम्बन्ध में जब प्रमिन्दर सिंह कार्य साधक अफसर के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरी ड्यूटी कोटकपूरा में है और फरीदकोट का अडीशनल प्रभार मिले थोड़ा समय हुआ लेकिन शहर की सफ़ाई की तरफ पूरा ध्यान देते हुए जल्दी नयी रूप रेखा तैयार करके लोगों की समस्याओं का हल निकाल लिया जायेगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles