सहारनपुर- थाना फतेहपुर के ग्राम मुजफ्फरपुर के जंगल मे बदमाशो ने धावा बोल कर बीती रात मधुमक्खियो सहित 65 शहद के डिब्बो को लूटा। डिब्बो की पहरेदारी कर रहे अजय कुमार व अमित ने विरोध किया तो उन्हे भी दौडा दौडाकर पीटा। बदमाश लूटे गये डिब्बो को महिन्द्रा पिक-अप गाडी मे लादकर हुए फरार। पुलिस जाँच में जुटी।