ऊना। जिला के झलेड़ा में एक गद्दा फैक्ट्री में भयानक आग लगने से दो करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान की खबर है। आग पर काबू पाने की कोशिशें हो रही हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन गाड़ियों में पानी खत्म होने के बाद फैक्ट्री में मौजूद पानी से आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। इस बीच इंद्रदेव मददगार बने और तेज बारिश से आग जल्द ही बुझने की उम्मीद बंधी है। आग शाम करीब 5 बजे बजे लगी। आग की लपटों के साथ काला गहरा धुआं आसमान पर छाने लगा। यह देखकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में अचानक की आग लग गई और फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि पूरी फैक्ट्री यूनिट ही जलकर राख हो गई है। फैक्ट्री के मालिक पवन के मुताबिक अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है लेकिन इस आग की वजह से उन्हें दो करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है। पवन के मुताबिक कुल कितना नुकसान हुआ इसका अंदाजा आग बुझने के बाद ही पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि दो साल पहले भी इसी फैक्ट्री में आग लग चुकी है।