शाहजहाँपुर (सानू सिहँ चौहान) फर्रुखाबाद, पंचायत चुनाव में फेक आईडी से फर्जी मतदान का खेल जमकर चला। 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के चलते ग्राम पंचायतों को मिलने वाला बजट तीन से चार गुना तक बढ़ गया है। भारी-भरकम बजट पर हाथ साफ करने की लालच ने ग्राम प्रधान के पद की लालसा को कई गुना बढ़ा दिया है। प्रत्याशी येन-केन-प्रकारेण प्रधानी पर कब्जे के लिये आतुर हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को मोहम्मदाबाद ब्लाक में प्रकाश में आया है। यहां ग्राम पंचायत सदस्य व प्रधान पद के मतदान के दौरान पखना तिराहे पर स्थित एक कंप्यूटर सेंटर से पुलिस ने मैनपुरी के युवक को गिरफ्तार किया। मौके से बरामद एक लैपटाप व ¨प्रटर आदि भी कब्जे में ले लिया गया। यह तो एक बानगी भर है। कंप्यूटर पर फोटोशॉप की मदद से फोटो बदल कर फर्जी आईडी बनाने का खेल कई जगहों पर चलता रहा। जिला व क्षेत्र पंचायत चुनाव में भी नवाबगंज में इसी तरह का मामला पकड़ा गया था।
मोहम्मदाबाद ब्लाक के बीघामऊ मतदान केंद्र पर बुधवार को काफी संख्या में फर्जी मतदाता पहचानपत्र मिलने पर अपर जिलाधिकारी मनोज सघल ने स्थानीय पुलिस को तलाश के लिये सक्रिय किया। जिस पर पखना तिराहे पर स्थित एक कंप्यूटर सेंटर पर फर्जी आईडी बनाने का काम होने की सूचना मिली। एडीएम के आदेश पर पुलिस ने सीआरपीएफ जवानों के साथ कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारा। बाहर से बंद दिख रहे सेंटर में लोग पीछे के रास्ते से आ-जा रहे थे। पुलिसकर्मियों को देखते ही हड़कंप मच गया। पुलिस मैनपुरी निवासी युवक संगम कुमार और वहां मिले लैपटाप व प्रिन्टर को मोहम्मदाबाद कोतवाली ले गयी।