spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

फरीदकोट में भी शहीदे आजम सरदार भक्त सिंह का 85 सी वा श्रद्धाँजलि समारोह मनाया

फरीदकोट (शरणजीत ) शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह का श्रद्धाँजलि समारोह दिवस फरीदकोट शहर निवासियों की तरफ से अलग अंदाज़ के साथ मनाया गया।यहाँ के भगत सिंह पार्क में सुबह से ही शहर की समाजसेवी संस्थायों की तरफ से सब से पहले शहीद भगत सिंह के बुत और फूल -मालावें भेंट की गई और इसी दौरान कृष्णावंती सेवा सोसायटी की तरफ से जा यूनिट खूनदान करके श्रद्धाँजलि भेंट की गई और इसके दूसरे तरफ़ पंजाब कांग्रेस पार्टी के जनरल सचिव कुशलदीप सिंह ढिल्लों की कमांड नीचे भारी संख्या में इकठ् हुए वरकरें की तरफ से शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह को श्रद्धाँजलि दी गई।इसी तरह यहाँ के गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल कालिज में भी रोटरी क्लब की तरफ से हर साल की तरह लंगर लगा कर शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह को अपनी श्रद्धाँजलि भेंट की गई। इस मौके समाजसेवीं सुरिन्दर गुप्ता ने सार लिया से अपील करके इस मौके प्रण लेते हुए कहा कि हमें सामाजिक बुराईआं को ख़त्म करके सरदार भक्त सिंह की सोच और चलना चाहिए। इस मौके कृष्णावंती सेवा सोसायटी के प्रधान ने कहा कि हर साल की तरह कृष्णावंती सेवा सोसायटी की तरफ से जा यूनिट खूनदान करके शहीदे आजम सरदार भक्त सिंह को श्रद्धाँजलि दी जा रही है जिससे जरूरतमंद लोगों की कीमती जानें बचाई जा सकें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles