शरणजीत (फरीदकोट ) फरीदकोट शहर में पहलीवार बिना रंगों से धूम धाम के साथ होली मनायी गई और शहर निवासी ने एक ही जगह मिल कर होली समागम का आनंद माना। सुनने में अजीब है परन्तु फरीदकोट में यह पहलीवार हुआ है कि रंगों का प्रयोग किये बिना शहर निवासी ने इकठ्ठा मिल कर बहुत धूम धाम के साथ होली मनायी। शहर के राधा कृष्ण धाम में इस बार अलग तरीके के साथ शहर निवासीयो के सहयोग के साथ होली समागम का आयोजन हर साल की तरह किया गया। समागम में बृंदाबन से आईं रास लीला मंडलियों ने अपने अपने फन के जौहर दीखाए।इस बार होली समागम में रंगों की जगह रंग बिरंगे फूलों और चंदन के लेप के साथ होली खेली गई।इस मौके इस समागम में शामिल होने आए लोगों ने कहा कि पहलीवार फरीदकोट में फूलों के साथ होली खेली गई है जिस के साथ उन्होंने खूब आनंद माना। उहना इस उपरालो के लिए प्रबंधकों का धन्यवाद भी किया।