फरीदकोट (शरणजीत ) फरीदकोट में डिप्टी सी.ऐम.सुखबीर सिंह बादल की तरफ से जिला प्रशासनिक कंप्लेक्स में नये बने आटोमेटिड ड्रायविंग ट्रेक का उद्घाटन किया गया।इस ट्रेक के बनने साथ लोग जहां तबाह ख्वारी से बचेंगे वहें ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से मिलने वाली सभी सेवायों का लाभ भी एक ही छत नीचे ले सकेंगे इस ट्रेक के बनने साथ एजेंटों की तरफ से लोगों की की जा रही अंधी लूट से बचाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से प्रयास किया गया है वहें ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से लोगों को सहूलतें देते हुए ड्रायविंग टेस्ट देने उपरांत उसी ही दिन ड्रायविंग लायसंस जारी करने का काम भी शुरू किया गया है। इस मौके उद्घाटन करने पहुंचे डिप्टी सी.ऐम.सुखबीर सिंह बादल ने कहा की इस तरह के ३२ ड्रायविंग टेस्ट सेंटर पूरे पंजाब में बनाए गए हैं जिससे किसी को भी लायसंस के लिए मुश्किल नआए उन्होंने कहा की प्रार्थी को टेस्ट देने से आधे घंटे में लायसंस जारी कर दिया जएगा।