spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

फरीदकोट में गुंडा गर्दी का बोलबाला,दिन दिहाड़े मारपीट करके हो जाते है फ़रार

फरीदकोट (शरणजीत ) ट्रक यूनियन में आज उस समय दहशत का महौल देखने को मिला जब रात के समय किसी अनजान व्यक्ति ने यहाँ की ट्रक यूनियन के बाहर धमकी भरे इश्तहारों को चिपकाके चले जाने का समाचार प्राप्त हुआ,जिस में तारा सिंह भट्टी ऐम.सी के नाम उसको सबक सिखाने को ले कर लिखा हुआ था।यह मामला पुलिस के ध्यान में आते ही ऐस.अेच.आ . की तरफ से घटना वाली जगह का मुआइना किया गया और उन की तरफ से यूनियन के बाहर लगे इन धमकी भरे इश्तहारों को उतार लिया गया।प्राप्त जानकारी अनासार जनवरी 2016 को तारा सिंह भट्टी ऐम.सीं और किसी अज्ञात व्यक्ति की तरफ से हमला कर ज़ख़्मी कर दिया गया था और उस के बाद लगातार तारा शिंघ और उसके परिवार पर हमले होते आ रहे हैं इस सम्बन्ध में तारा सिंह की तरफ से लगातार पुलिस के आधिकारियों को आवेदनपत्र दीं गई और पुलिस अपनी जुंमेवारियो से भागती मूक दर्शक बनकर तमाशा देखने में लगी हुई है इस तरह लगता है शायद पुलिस किसी बड़े हादसे होने के इंतज़ार में है। इस सम्बन्ध में जब सारी घटना बारे ऐम.सी. तारा सिंह से पूछा गया तो उसने कहा कि वह अपने मोहल्ले में अपने घर जा रहा था और किसी अनजाने व्याक्ति ने उसते दराँती के साथ हमला कर दिया था इसके बाद उसके लड़के को चोटों मारें गई और फिर उस की गाड़ीयो के शीशे भी तोड़े गए इन हुए हमलों बारे पीडित ने पुलिस प्रशाशन से इन्साफ के लिए माँग की है। इस सभी मामलो के बारे जब ऐस.अेच.ओ .सुरजीत सिंह के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा तारा सिंह ऐम.सी.को किसी अनजान व्याक्ति ने हमला कर ज़ख़्मी कर दिया था उन्होंने एक पत्र का ज़िक्र करते कहा जिस में तारा सिंह ने लिखा था कि वह आदमी ट्रेस कर रहे हैं और जिननी देर आदमी ट्रेस नहीं होता कोई कार्यवाही न की जाये।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles