फरीदकोट (शरणजीत ) आज फरीदकोट के नजदीकी गाँव पिपली में बने वेयर हाउस के गोदामों से ट्रकों के द्वारा ज़रूरत से अधिक गेहूँ की बोरियाँ लौअड़ करके चोरी करने का मामला सामने आया।मिली सूचना के आधार पर पुलिस की तरफ से मौके पर जा कर नानकसर बस्ती के एक घर से पंजाब सरकार के मारके वाली 20 बोरियाँ निर्यात की गई।जिनको घर वालों की तरफ से बहुत सफ़ाई के साथ बोरियाँ बदल दीं जा रही थीं।
क्या कहते है वेयर हाहूस के मैनेजर :-
इस सारे मामले बारे जब वेयर हाउस के मैनेजर नरेश कुमार के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह वेयर हाउस के गोदाम से शपैशल 15 ,16 की गेहूँ लौअड़ करवा रहे थे और जब एक ट्रक काँटे पर आया तो वज़न अधिक पाया गया।उन्होंने कहा कि यह गट्टे लेबर और ट्रक वाले की मिली भुगत के साथ गोदाम से चोरी करने के बाद नानकसर बस्ती के एक घर में उतार दिए गए थे जो पुलिस की तरफ से निर्यात कर लिए गए हैं।जब बिना नंबर पलेटो से बगैर इस लोअड़ किये ट्रक बारे पूछा गया तो उन्होंने ठेकेदार के सिर घड़ा फ़ोड़ते कहा कि ठेकेदार को बहुत बार हिदायत की गई है परन्तु इस बात पर कोई अमल नहीं किया जाता।
क्या कहते है पुलिस अधिकारी :-
इस बारे जब मौके पर पहुंचे ए.ऐस.आई हरफूल सिंह के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन को सूचना मिली कि पिपली वेयर हाउस के गोदाम में शपैशल लगी है और नानकसर बस्ती में एक ट्रक चालक किसी घर में गेहूँ उतार रहा है और जब वह मौके पर आए तो टरक चालक ट्रक को भगा कर ले गया है और गेहूँ के 20 -22 गट्टे निर्यात कर लिए गए हैं उन्होंने कहा कि वेयर हाउस के इंस्पेक्टर के साथ बातचीत करके कार्यवाही की जायेगी।
यह मामला फरीदकोट के गोदामों से गेहूँ के गट्टे चोरी हो जाने का पहला मामला नहीं है पहले भी कई बार हमारे पत्रकार इस हो रहो घपलेबाज़ी का पर्दाफाश कर चुके हैं। गोदाम से ट्रकों में अधिक बोरियाँ भरीं जानी के संकेत आधिकारियों और कर्मचारियों और ठेकेदार की तरफ से बिना नंबर प्लेटों के ट्रक भेजकर सब की मिलीभुगत के की तरफ इशारा करते हैं।अब देखने वाली बात यह होगी कब तक ऐसा करके सरकार को चूना लगाया जाता रहेगा।या फिर प्रशाशन कब हो रही धांधली पर नकेल डालता है ।