फरीदकोट (शरणजीत ) जी.ऐस. /ए.आई.यी और ऐस.टी.आर अध्यापक यूनियन की तरफ से अपनी, माँगों को ले कर यहाँ के शहीद लैफ्टिनैंट कर्नल अबजीत सिंह सेखों चौराहे को चारों तरफ से रोड को जाम करके धरना दिया गया।जिस कारण बस स्टैंड के नज़दीक होने के कारण यहाँ से निकलने वाले वाहनों को भारी मुश्किलें का सामना करना पड़ा। इस लगे धरने बारे बोलते अध्यापक नेता सुरेश कुमार ने कहा कि सरकार ने उन को 2 साल के लिए ठेके पर रखा था और उन्होंने कहा कि वह सरकार के साथ कई बार मीटिंगे कर चुके है कि उन को 5000 रुपए महीने पर रखा गया था लेकिन 6 महीनों से उन को तनख़्वाह नहीं दी गई और सरकार की तरफ से हर बार लारा लगा दिया जाता है कि वह पौलसी तैयार कर रहे हैं।उन्होंने आगे बोलते कहा कि यदि उन की माँगों न मानी गई तो 2006 में जिस तरह कपूरथला में टेकी काण्ड हुआ था वह भी उसी तरह करने के लिए मजबूर होंगे।
इस सम्बन्ध में मैंमोरंडम की कापी लेने पहुंचे तहसीलदार जरनैल सिंह ने कहा कि इन्होने तनख़्वाह न मिलने बारे उनके ध्यान में लाया है और सोमवार को डिप्टी कमिशनर के साथ बिठाकर इन की समस्या का हल निकाला जायेगा और वह पूरी कोशिश करेंगे कि इनको सरकार से इंसाफ दिलाया जाएँ।