फरीदकोट (शरणजीत ) गुरू गोबिंद मैडीकल कालिज की मैनेजमेंट की तरफ से पिछले दिनों 189 में से अपने 80 दर्जा चार कर्मचारी को ड्यूटी से फारक कर दिया गया था और तब से ही यह कर्मचारी लगातार धरने पर बैठे हुए थे । यह कर्मचारी मैडीकल कालिज में 5 सालों से अधिक समय से काम कर रहे थे। फारक किये इन कर्मचारी की तरफ से आज मिनी सेक्ट्रीऐट फरीदकोट में धरना दिया गया और इन कर्मचारियों की तरफ से धरना लगा कर मैडीकल कालिज की मनैजमैंट और सैंटर सरकार ख़िलाफ़ जम के नारेबाज़ी की गई। इस सम्बन्ध में बोलते सफ़ाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान सत पाल ने कहा कि कि आज 42 जत्थेबंदियाँ की तरफ से सांझा धरना लगाया गया है और उन की तरफ से पंजाब सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से लागू किये जा रहे काले कानूनों को रोकने के लिए धरना लगाया हुआ है उन्होंने कहा कि डी.सी.फरीदकोट की तरफ से उनको विशवाश दिलाया गया है आज मैडीकल यूनिवर्सिटी मनैजमैंट के साथ बातचीत करके उनके मसले हल कर दिए जाएंगे और यदि फिर भी कोई हल न निकाला गया तो उन्होंने कहा कि वह इस संघर्ष को ओर तेज़ करेंगे। इस मीटिंग के बारे बोलते जतिन्दर कुमार सैक्ट्री ने कहा कि वह धन्यवादी हैं ए.डी.सी साहब और डी.ऐम.ऐस. जी का, जिन के बढ़िया डसीजन कारण उन की माँगें मान ली गई हैं. और वह इन के फ़ैसले से पूरी तरह संतुष्ट हैं। इस सम्बन्ध में बोलते ए.डी.सी. विकास ने कहा कि आपसी मत भेद कारण जिन सफ़ाई सेवकों को मैडीकल मनैजमैंट की तरफ से निकाल दिया गया था इस बारे मनैजमैंट को कह दिया गया है कि जितने कर्मचारी की ज़रूरत है उन को रखा जाये जिससे कानून के मुताबिक किसी से ज़रूरत से अधिक काम न लिया जा सके । उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों का जो पिछला बकाया है वह भी 15 दिनों के में में दे दिया जाये।