spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

फरीदकोट के भीड़ भाड़ वाले बजार में लगे स्टेट बेंक के ए.टी.एम में लगी भीष्म आग से ए.टी.एम जल कर हुआ खाक.

देर शाम फरीदकोट के भीड़ भाड़ वाले बजार में लगे स्टेट बेंक के ए.टी.एम में आग लगने से ए.टी.एम जल कर खाक हो गया.आग इतनी भयानक थी के ए.टी.एम के लिये बना कमरा कुछ मिनटों में ही आग की लपटों से घिर गया.गनीमत ये रही के इसके साथ वाली इमारत में केरोसिन और मौब्बिल् ऑइल का गोदाम था जो बाल बाल बच गया.अगर आग पर काबू ना पड़ता तो भयानक नतीजा निकलना था.गौरतलब है के यहाँ ए.टी.एम की दो मशीन लगी थी.इन में कितनी रकम थी इसका अभी पता नही लग सका.दमकल की गाड़ी ने जल्द ही आग पर काबू प लिया परंतु तब तक सब कुछ जल कर खाक हो गया.
इस वक्त वहाँ तेनात सेक्यूरिटी गार्ड ने कहा के आग atm में लगी बेटरी से स्पार्क्स होने भड़की जिस के कारण आग लगी.
मौके पर पोह्न्ची पोलीस अधिकारी सुरजीत सिंघ ने कहा के आग पर काबू प लिया गया हे और इस से कितना नुकसान हुआ इसके बारे में बेंक अधिकारी ही बता सकेंगे और उनको ईत्लाह कर दीया गया हे.

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles