spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

पेहोवा में तीन दिवसीय चैत्र चौदस मेला शुरू

पेहोवा : पेहोवा में तीन दिवसीय चैत्र चौदस मेला शुरू मंत्रोच्चारण के बीच चेयरमैन भारत भूषण भारती ने किया चैत्र चौदस मेले का शुभारंभ, जिलास्तरीय प्रदर्शनी का किया शुभारंभ, चैत्र चौदस मेले में कई राज्यों से पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालू,पवित्र पवित्तर सरोवर में स्न्नान कर करेंगे अपने पूर्वजो के निमित्त पिंड धान।
प्रशासन और जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तत्वावधान में बाल भवन में बनाए गए सूचना केंद्र का उदघाटन करने के उपरांत मेला अधिकारी एस डी एम हवा सिंह ने मिडिया को मेले की जानकारी देते हुए कहाँ किपुरे मेला क्षेत्र को आठ भागो में बांटा गया है और मेले सी सी कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है मेला प्रशासक एवं एसडीएम शाहाबाद हवा सिंह, एसडीएम पिहोवा दलबीर सिंह, मेला अधिकारी निर्मल प्रकाश ने विधिवत रूप से सूचना केंद्र का रिबन काटकर चैत्र चौदस मेले का शुभारंभ किया पिहोवा सरस्वती तीर्थ को पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले को पूरे विश्व में एक नई पहचान मिलेगी और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को यहां पर हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
हिन्दू सिख एकता के प्रतीक चैत्र चौदस मेले पर विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। लोगों की आस्था और श्रृद्धा को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। मेला प्रशासक एवं एसडीएम शाहाबाद हवा सिंह ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से चैत्र चौदस मेले में सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र को 8 सेक्टरों में विभाजित किया गया है और 600 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया गया है। तथा मेले में यात्रियों के आने जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की और से वरपुर मात्रा सरकारी बसे भी चलाई गई है ताकि मेले में आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविदा का सामना न करना पड़े , हवा सिंह ने बताया की अब की भार मेले में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए सरोवर के नजदीक पार्क में ई शौचालय भी स्थापित किये गए है ,
अतिरिक्त उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने चैत्र चौदस मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मेला क्षेत्र का दौरा किया। एडीसी ने सूचना केंद्र, प्रदर्शनी, कंट्रोल रूम, सरस्वती तीर्थ आदि क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने कंट्रोल रूम में पुलिस कर्मियों के गैर हाजिर रहने के मामले को गंभीरता से लेते हुए आदेश दिए कि कंट्रोल रूम में पुलिस कर्मी नियमित रूप से बैठकर सीसी कैमरों के माध्यम से मेले की प्रत्येक गतिविधि को देखेंगे और पल-पल की रिपोर्ट प्रशासन को देंगे। इसके अलावा उन्होंने महिला घाट पर महिला पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति करने के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी-अपनी डयूटी को पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles