बीकानेर ( अख्तर भाई ) राजधानी जयपुर की यूनिवर्सिटी के बाहर बुधवार को प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में गुरूवार को बीकानेर में डूंगर कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस के विरोध में मोर्चा संभाल लिया और देखते ही देखते आज गुरूवार की सुबह माहौल इस तरह से गरमा गया कि प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ने के लिये पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा तब छात्रों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी। डूंगर कॉलेज की सांगलपुरा रोड के सामने करीब आधे घंटे तक इस उपद्रवी घटनाक्रम के दौरान अफरा तफरी सी मच गई और राजमार्ग पर लम्बा जाम लग गया। मेरी जानकारी के अनुसार निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल पर जयपुर में हुए हमले के अपराधियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर बुधवार को राजधानी की यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस की बर्बरता के विरोध में गुरूवार सुबह छात्रसंघ अध्यक्ष ज्योति चौधरी की अगुवाई में इक्कठा हुए छात्रों ने डूंगर कॉलेज के मैन गेट पर ताला बंदी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सड़क पर आकर टायर जलाने लगे और देखते ही देखते प्रदर्शनकारी छात्रों काफिला म्यूजियम चौराहे की तरफ बढने लगा।इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्र म्यूजियम चौराहे पर टायर जलाकर प्रदर्शन करना चाहते थे। पहले से मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हे समझाइस कर रोकना चाहा तो प्रदर्शनकारी छात्र उग्र हो गये। जिन्हे रोकने के लिये पुलिस ने पहले हल्का बल प्रयोग किया तो छात्रों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और देखते ही देखते मौके पर पुलिस और छात्रों के बीच लाठी भाटा जंग शुरू हो गई। प्रदर्शनकारी छात्रों की धरपकड़ करते हुए पुलिस ने मौके से करीब दर्जनभर 13 छात्रों को शांति भग के आरोप में हिरासत में लिया है।
पुलिस की मुस्तेदी काम आयी डूंगर कॉलेज के बाहर छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात था और निगरानी के लिये सीओ सदर नसीमुल्ला खां समेत व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा,सदर थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह तथा नाल थाना प्रभारी नरेन्द्र पूनियां भी जाब्ते के साथ मौजूद थे। एतिहात के तौर पर सशस्त्र पुलिस का जाब्ता भी तैनात था। पुलिस ने किसी भी तरह के उपद्रव से निपटने के लिये पुख्ता मोर्चाबंदी कर रखी थी मगर फिर भी छात्रों ने उग्रता पर उतर आये और पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। वही दूसरी ओर प्रदर्शन कर रहे छात्र सड़को पर बहुत कुुछ करने पर उतारू हो गये थे। पुलिस के मुस्तेद रहते हुए हुए आज सफलता पूर्वक इनको काबू में कर लिया था ।