ये तस्वीर है वारड नम्बर 3 की जाे पुराना राजपुरा मे है आज पुराना राजपुरा की गलीयाे का यह हाल है की दाे दाे फ़ुट पानी खड़ा है आेर लाेगाे काे काफ़ी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। हम आप काे बता दे की इस वारड के पार्षद है नाैजवान नेता राजीव डी सी जाे पहली बार पार्षद बने है आेर उन्हेने वारड के काफ़ी काम करवाने है हमारी नगर काैंसिल के परधान प्रवीण छाबडा से प्रार्थना है की वह आज पुराना राजपुरा का दाैरा जरूर करे मगर बारीश रूकने के बाद नही ताे उनकी सरकारी गाड़ी पानी मे फँस सकती है। परधान जी पुराना राजपुरा की आेर भी जरूर ध्यान दे।