spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

पीजीआई में उडी नियमो की धजिया स्वास्थ्य मंत्री की हाजिरी में जमकर बजे ढोल नगाड़े

PGI को घोषित किया गया है silent zone
चंडीगढ़ : पीजीआई को साइलेंट जॉन एरिया घोषित किया गया है तांकि यहाँ भर्ती हुए मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। लेकिन जब नियमों की धज्जियाँ खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की उपस्तिथि में उड़े तो फिर मरीजों की परवाह कौन करे देखिये किस तरह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में पीजीआई परिसर में जमकर ढोल नगाड़े बजाए जा रहे है बिना इस बात की परवाह किये कि प्रशासन ने इसे साइलेंट जॉन घोषित कर रखा है।
दरअसल मौका था हिमाचल महासभा के 15 वें वार्षिक समारोह का। इस समारोह में शिरकत करने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जैसे ही पीजीआई परिसर में बतौर मुख्या अतिथि पहुंचे तो उनके स्वागत में जमकर ढोल नगाड़े पीटे गए बिना इसकी परवाह किये कि इस तरह के ध्वनि प्रदुषण से PGI में भर्ती मरीजों को भी परेशानी होगी। जब नियम बनाने वाले ही खुद नियमों की धज्जियाँ उड़ाए तो इस परेशानी की शिकायत मरीज करे भी तो किस से? गौरतलब है कि इस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री के साथ खुद पीजीआई के निदेशक योगेश चावला और कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे लेकिन वीआईपी कल्चर के इस दौर में जब यह हिमाकत किसी वीआईपी के स्वागत में की जाये तो फिर इसे रोके भी तो कौन ?

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles