प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ जिले के कन्हाई थाना क्षेत्र में एक ट्रक पर गाजा लाद कर रखहा बजार जा रही ट्रक को प्रतापगढ़ नगर कोतवाल हरिपाल सिंह यादव और STF टीम लखनऊ ने पकड़ कर हाशिल किया बड़ी सफलता 5 कुंटल गांजा के साथ चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार शकरलाल जायसवाल निवासी रखहा बजार थाना कन्हई (जिला- प्रतापगढ़) ओमप्रकाश जायसवाल ग्राम सगरासुन्दरपुर थाना लालगंज (जिला- प्रतापगढ़) हरेन्द्र सिंह S/0 विघ्या सागर निवासी ग्राम मसाद (जिला- मोढ़पुर) सतृधनS/0 गिरजाशकर निवासी ग्राम गजियापुर (जिला- आरा) शकरलाल जायसवाल गाजा सप्लायर के गिरोह का सरगना अपराधी है 3500 रूपए किलो के भाव से हरेन्द्र सिंह के साथ सोदा बेचता था ट्रक का नंबर JH09F8831 है