फरीदकोट ( शरणजीत )कई बार समाज के आगे ऐसा मामला भी आ खड़ा होता है जिस कारण पूरे समाज को सर नीचे कर शर्मसार होना पड़ता है और ऐसे मामले रिश्तों को तार तार कर देते हैं।यह सब होता है सिर्फ़ और सिर्फ़ नाजायज संंबंदों के कारण ,इसी तरह का मामला सामने आया है फरीदकोट के गाँव बगराड़ी में,जहाँ के रहने वाली सुखप्रीत कोर पत्नी कुलदीप सिंह का जिस पर उसके ही परिवाररिक सदस्यों का कहना है कि उसने अपने अशिक के साथ मिलकर अपनी ही बेटी की हत्या की है पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है।इस मौके गाँव के लोगों ने प्रशाशन आगे इन्साफ की माँग की है।
वि ओ :-इस मौके कुलदीप के पड़ोसी प्रताप सिंह ने बताया कि 1 साल पहले सुखप्रीत अपनी लड़की को ले गई थी और कहती थी कि वह मौसी के पास पढ़ती है और कुलदीप सिंह ज़्यादातर बाहर ही काम और रहता है उस ने बताया क्या गुरजीत और सुखप्रीत ने
पुलिस के पास माना है के उन्होंने लड़की को नहर में फैंक दिया है क्योंकि इनके ग़ैर सम्बन्ध हैं।
इस मौके कुलदीप सिंह ने बताया के वह कबांइन पर फ़ोरमैन है और वह घर के 5 मैंबर हैं और वह काम के लिए घर से बाहर गया था और उसकी बच्ची उसको घर के बारे सब बताती सी जिस कारण मेरी घरवाळी और गुरजीत सिंह की तरफ से मेरी बच्ची को मारा गया जब उसने अपनी घरवाळी से पता किया कि बच्ची कहाँ आ उसने कहा गया कि वह मौसी के पास गई आ वहाँ से पता किया तो उन्होंने कहा क्या हमारे पास से चली गई है उसके बाद सब जगह पता किया परन्तु कुछ नहीं पता लगा अब पुलिस के पास यह दोनों मान गए क्या हम लड़की मारी है क्योंकि लड़की मुझे सब कुछ बताती थी।
इस मौके जैतो के डी. ऐस. पी सुखदेव सिंह ने बताया कि कुलदीप ने हमारे पास अपनी 9 -10 साल की लड़की की ग़ुम होने की शक्इत की है जिस की हम पड़ताल कर रहे है और कुलदीप का कहना है सुखप्रीत कौर उर्फ करमजीत और उस के साथ गुरजीत सिंघने लड़की को ग़ुम किया है और डी. ऐस. पी सुखदेव सिंह ने कहा हम पड़ताल कर रहे हैं जैसे कोई तत्व सामने आते हैं तो बनती कार्यवाही की जायेगी जैसे कि माँ को ईश्वर का रूप माना जाता है परन्तु समाज में कुछ इस तरह की कल्लयुगी माएं भी होती हैं जो अपने निजी स्वार्थ के लिए अपने ही बच्चे को मारने तक्क का फ़ैसला ले लेते हैं आखिर कब तक यह कल्लयुगी माँएं अपने स्वार्थ के लिए पवित्र रिश्ते को तार तार करती रहेंगी ।