PM नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को अहमदाबाद में कुछ अलग ही अंदाज में आगे बढ़ाने की योजना है. दरअसल, वहां पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने वालों को 1 रुपये का सिक्का मिलने जा रहा है.अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (AMC) ने प्रयोग के तौर पर यह योजना तैयार की है, जिससे लोगों में साफ-सफाई को लेकर जागरूकता फैल सके. अहमदाबाद में AMC कुल 67 जगहों पर यह प्लान लागू करने की तैयारी में है. अगर प्लान कामयाब हुआ, तो पूरे शहर में ऐसे इंतजाम किए जाएंगे.गौरतलब है कि इस तरह की योजना सबसे पहले नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुरू की गई थी, जो काफी हद तक कामयाब रही.