पटियाला नगर निगम पटियाला की जनरल हाउस की मीटिंग में पार्षदों द्वारा अपने अपने मुदे सदन समक्ष रखे गए और उनको जल्द पास करवाने के लिए गुहार लगाई गई जिस के चलते जनरल हाउस की मीटिंग में माहौल पूरा गरमा गया था , और पार्षद एक दूजे पर मुद्दों को लेकर निशाना साध रहे थे , बहर हाल ख़ुशी की बात यह रही की सभी के सभी मुद्दे सदन में पास हुए
मीडिया से बात करते नगर निगम पटियाला के मेयर अमरिंदर सिंह बजाज ने बताया की जैसा की मुख्य मंत्री बादल ने विकास के लिए नीति बनाई है उसी तरह शहर में सफाई के लिए जरूरी फ़ंड मुहैया करवाया जाएगा और नगर निगम में एंटी इंक्रोच मेंट सोसाइटी का गठन किया गया है जिस में पार्षद एस एच ओ के अतिरिक्त दो स्थानीय लोग शामिल होंगे और जिस इलाके में रेम्प बना होगा वहां उस को तोड़ा जाएगा मेयर ने मीटिंग में आने पर सभी का धन्यवाद करते हुए कहा की माननीय मुख्य मंत्री परकाश सिंह बादल ने विकास को लेकर नीति अपनाई है उसे हम आगे लिजाएँगे