पटियाला के नगर निगम उप चुनाव में वार्ड नं 4 के अंदर मूल रूप से 8 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिन में अनिल अत्त्री अकाली बी जे पी ,लवजोत सिंह आज़ाद करनैल सिंह कामरेड राजिंदर कुमार इतियादी प्रमुख्य तौर पर मैदान में है जिन होने अपना प्रचार पूरी तेजी से शुरू किया हुआ है और जीत लक्ष्य मान क्र अपने समर्थकों के साथ वार्ड में उतर चुके है बात करते हुए अकाली बी जे पी प्रत्याशी अनिल अतरी और लवजोत सिंह ने वार्ड में पूरे जोश में लोगों द्वारा साथ देने की बात की लवजोत सिंह चुनाव चिन्ह टेली फोन ने बताया की वार्ड में तकरीबन सभी काम होने वाले है . गलियां नालियां सीवरेज और गन्दगी से भरपुर वार्ड में 25 वर्षो से रह रहे हैं और सरकारों को सहूलतें देने की बात मान रहे है लवजोत ने कहा जीतने के बाद सभी काम करवा दिए जायेंगे उलेखनीय है 2017 की विधान सभा चुनाव की वजह से मात्र छ माह के लिए वैदय इस चुनाव की सीट पूर्व पार्षद रुलदा सिंह खुशदिल की मृत्य के बाद उप चुनाव हुए है