चंडीगढ़, कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ इस महामारी के प्रति कई तरह की अफवाहें भी उतनी ही तेजी से फ़ैल रही है। बीते दिनों की राज्य सरकार की तरफ से महामारी से जुड़े लांछन को दूर करने की दिशा में कदम उठाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने संक्रमित मरीजों के घर के बाहर पोस्टर लगाने के फैसले को रद्द कर दिया था।
अब उसी मामले में एक और बड़ा कदम उठाते हुए किसी भी तरह के भेदभाव और लांछन को रोकने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ़ हेल्थ एंड वेलफेयर की तरफ से सभी डिप्टी कमिश्नर और सिविल सर्जन को कोरोना वायरस के पॉजिटिव आए मरीजों की निजी जानकारी को गुप्त रखने का फैसला किया गया है। इस मामले में बस उनकी जानकारी ही साँझा की जाएगी जो इस महामारी में भी लोगों की सेवा कर रहे है तथा उनको जागरूक कर रहे है।