spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

पंजाब पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी नहीं रुक रहा नशों का पाँचवाँ दरिया

फरीदकोट (शरणजीत ) पंजाब पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी पंजाब अंदर बह रहा नशे का पाँचवाँ दरिया रुकने का नाम नहीं ले रहा जिस कारण आज भी पंजाब का नौजवान नशे की दल में डूबा हुआ है और यह सब हो रहा कुछ स्वार्थी लोगों के कारण जो अपने हित के लिए पंजाब की जवानी को नष्ट करने में व्यस्त हैं और दूसरे तरफ़ फरीदकोट पुलिस की तरफ से नौजवानों को नशों की दल से बाहर निकालने की सख्त कोशिशे की जा रही हैं। इसी लड़ी के अंतर्गत गाँव वीरे वाला कलाँ में लगे नाके दौरान पुलिस को उस समय पर बड़ी सफलता मिली जब लगे नाके पर चैकिंग दीरान जैतो के रहने वाले हरदीप सिंह और सन्दीप सिंह को पलसर मोटरसायकल पर 20 किलो चूरा पोस्त समेत गिरफ़्तार किया गया यह दोनों व्याक्ति रिश्ते में मांमाँ -भान्जा बताए जा रहे है और इन पर पहले भी मामले दर्ज़ हैं। इस सभी मामले बारे जब सी.आई.ए के सब -इंस्पेक्टर जसपाल सिंह के साथ बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गाँव वीरेवाला कलाँ नाके दौरान पलसर मोटरसायकल और जा रहे दो व्याक्ति जिन के पास से 20 किलो चूरा -पोस्त निर्यात किया गया उन कहा कि यह दोनों मामा -भान्जा हैं।उन्होंने ओर जानकारी देते हुए कहा कि सन्दीप सिंह पर पहले भी दो मामले दर्ज़ हैं जिन में से एक मानसा जिले के बुढलाडा थाने में और एक कोटकपूरा में दर्ज़ हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles