प्रतापगढ़(विकास गुप्ता/रोहित जायसवाल):- प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय स्थित पट्टी शिक्षा के क्षेत्र में महिलाये भी पुरूषो से कम नही है महिलाये भी सच खंगालने और न्याय दिलाने के लिए अपना कर्तव्य निर्वहन करती रहती है न्याय की देवी के रूप में आज सुचेता ने एक बहुत बडी सफलता हासिल की है पट्टी तहसील के सेतापुर गांव में सुचेता चौरसिया पुत्री राजकेश चौरसिया का पी0सी0स0जे0 में चयन होने से गांव और परिवार का नाम रोशन किया है सुचेता ने यह सफलता पहली ही बार में हासिल की है। सुचेता के इस सफलता पर पिता राजकेश चौरसिया एडवोकेट की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी जिसमें सुचेता और और उनके परिवार को बधाइयां देते हुये कहा कि सुचेता ने गांव का ही नही अपितु जिले का नाम भी रोशन किया है जलनिगम में बाबू के पद पर कार्यरत पट्टी तहसील क्षेत्र के सेतापुर गाँव निवासी जयकेस चौरसिया की पुत्री सुचेता चौरसिया का हुआ पीसीएसजे में चयन सुचेता बन गयी गाँव की चौथी जज इसके पहले से ही गाँव के तीन लोग बन चुके है जज । छोटे से गांव सेतापुर में डेढ़ दर्जन के करीब है अलग अलग विभागों में अधिकारी और कर्मचारी ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र चौरसिया सहित गाँव के लोग है ख़ुशी से गदगद।प्रधान ने कहा बिटिया ने किया गांव का नाम रोशन।