spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

निरंकार रुपी कैमरा हमारे हर अच्छे बुरे किरदार को रिकॉर्ड करता है :संत चावला

लुधियाना (अजय पाहवा ) आज दुगरी टूर मार्किट में संत निरंकारी मिशन लुधियाना के जोनल इंचार्ज संत एच एस चावला जी ने फिल्ममैट प्रोडक्शन तथा नाद सम्वाद एक्टिंग और फिल्म स्टूडियो का उदघाटन किया। जहाँ संत चावला जी ने अपने उक्त वचनो द्वारा कहा के इंसान हर पल अच्छे या बुरे कर्मो को करता है अतः इंसान को यह पता नहीं होता के निरंकार रुपी कैमरा उसपर हमेशा नज़र रखता है तथा उसके कर्मो को रिकॉर्ड करता है। लेकिन इंसान इस मोह माया के चक्कर में फसता चला जाता है और कोई ऐसा किरदार निभा देता है जिसकारण उसको बहुत ही निराशा होती है। वहीँ रीदम वेव्स की टीम ने संत चावला जी का स्वागत किया। इस मोके पर मौजूद आवाज़ पंजाब दी फेम 2 की विजेता नेहा नाज़ उनके साथ फिल्ममैट प्रोडक्शन के अवनीश गंभीर तथा नाद संवाद के निर्मल धालीवाल और मंजीत अटकान ने संत चावला जी द्वारा अकादमी का शुबारम्भ कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles