राजपुरा : नगर काउन्सिल की टीम ने इन्स्पेक्टर रूलदा सिंह की अगुवाई में नाजायज़ खोखा हटवाया गया। इन्स्पेक्टर रूलदा सिंह ने बताया की हमें नगरकाउन्सिल प्रधान व ई.ओ साहिब ने साइकल मार्किट में नाजायज़ खोखे के बारे में अवगत करवाया जिसे हमारी पूरी टीम ने मोके पर पहुँच कर उसी समय बाहर से अपने ख़र्चे पर ही कारीगर बुलवा के वह खोखा हटवाया गया और उन्होंने बताया कि खोखा हटवाने के साथ साथ उक्त दुकानदार के ख़िलाफ़ कड़ी कार्येवाई की जाएगी और उस खोखे की अलॉटमेंट भी कैन्सल की जाएगी।