प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ पट्टी कोतवाली क्षेत्र में आयी एक बारात के दूल्हे व बारातियोंं को कुछ न”ोडियांें ने धुन दिया। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर गयी। पुलिस के पहुंचने के पहले ही न”ोडी चंपत हो गये थे। घटना की तहरीर पुलिस को नहीं दी गयी है। जानकारी के अनुसार पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उसीपुर गांव निवासी समर बहादुर के घर मेंं कौ”ााम्बी जनपद से “ाुक्रवार को बारात आयी थी। करीब ग्यारह बजे दुल्हे की गाडी उडैयाडीह पहुंची और चालक गाडी खडी कर बारातियों का इंतजार करने लगा। इस बीच बाजार के ही कुछ युवक न”ो में धुत होकर गाडी के पास पहुंचे और चालक से चाभी मांगने लगे। चालक ने देने से मना किया तो वे से पीटने लगे। बीच बचाव को जब दूल्हा व बाराती आये तो न”ोडी अपने साथियों को बुला लिया और बारातियोंं तथा दूल्हे की जमकर धुनाई कर दी। इसकी सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को देदी। बारात को पीटने की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर गयी और दूल्हे व बारातियों को घर तक पहुंचाया। घटना क्रम को देखते हुए देर रात “ाादी की र”मे पूरी की जा सकी। इस घटना की तहरीर किसी भी पक्ष ने थाने पर नहीं दी है।