फरीदकोट(शरणजीत) बाबा फ़रीद जी के आगमन पुर्व मौके आयोजति बाबा फ़रीद मेले के आज आखिरी दिन अलग अलग क्षेत्रों में नवेकलियों प्राप्तियाँ करने और समाज के लिए कुछ ख़ास करने वाली चार सखसियतो को सनमानति करने के लिए गुरुद्वारा माई गोदड़ी साहिब में एक विशेष समागम का आयोजन किया गया । इस मौके महंत काहन सिंह सेवा शिष्य सम्प्रदाय टकाना भाई जगता जी गोनेयाना मंडी ने अपने पवित्र कर कमलों के साथ बाबा फ़रीद इमानदारी अवार्ड डा. राज बहादुर उप कुलपति बाबा फ़रीद यूनीवरस्टी आफ हैल्थ सायंसज और श्री रवी भक्त डिप्टी कमिशनर श्री अंमृतसर साहिब ( पूर्व डिप्टी कमिशनर फरीदकोट) के साथ नवाजा गया और बाबा फ़रीद अवार्ड आफ मानवता डा. चंचल सिंह नयी दिल्ली डा. मधु पराशर पप्रिंसिपल डी ए वी कालेज फिरोज़पुर और श्रीमती चंचल सिंह नयी दिल्ली को नवाजा गया । इन पुरुस्कार में एक लाख रुपए नगद, दुसाला और यादगारी चिन भेंट किया जाता है। यहाँ यह वर्णनयोग्य है क डा. राज बहादुर उप कुलपति जी ने अपना नगद पुरुस्कार गरीब मरीज़ों के फंड में और श्री रवी भक्त जी ने अपनी नगद पुरुस्कार राशी रेड क्रास सोसायटी फरीदकोट को दान की। इस मौके महंत काहन सिंह सेवा शिष्य सम्प्रदाय टकाना भाई जगता जी गोनेयाना मंडी ने सबको बाबा फ़रीद जी की सिखेयाए पर चलते हुए मानवता की भलाई के लिए काम करने का संदेश दिया। इसी मौके डा. बीबी इन्द्रजीत कौर प्रमुख पिंगलवाड़ा श्री अंमृतसर साहिब विशेश तौर पर समागम में शामिल हुए। गुरुद्वारा माई गोदड़ी साहिब बाबा फ़रीद सोसायटी के मुख्य सेवक स: इंद्रजीत सिंह खालसा ने पुरुस्कार विजेतायों को बधाई देते कहा क सुसायटी इन्न सखसियतों का सम्मान करके मान सहसूस करती है। उनहोने सोसायटी की तरफ से किये जा रहे कामों सम्बन्धित भी जानकारी दी। इस मौके स. मालविन्द्र सिंह जगी डिप्टी कमिशनर को भी सरोपा भेंट किया गया । डा. इन्द्रजीत कौर पिंगलवाड़ा को भी सरोपायो और यादगारी चिन दे कर सनमानति किया गया । इस मौके एडवोकेट महीपइन्दर सिंह सेखों और भारी गणिती में संगतें उपस्थित थे।