पटियाला नगर निगम मे स्वीपर यूनियन के चुनाव करवाए गए जिस मे मुख्य तीन प्रतयशि निरवाचित हुए बिनी साहोता, राम गोपाल और लछमण जिन को 600 म्तों मे से 100% वोटिंग हुई और बिनी साहोता 357 म्तों से विजई हुए जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए नव नियुक्त अध्य्क्ष ने समर्थकों का अविवदन स्वीकार करते हुए बताया कि पिछली वार की तरह ईस वार भी वे स्वीपर भाईयों के हित मे कार्य करेंगे