राजपुरा :आज राजपुरा की नगर कौसिल में हुई पार्षदों की पहली बैठक बडी ही गर्मा गर्मी में शुरू हुई, जिसमें किसी बात को लेकर पार्षद जगदीश कुमार जगा ओर भाजपा पार्षद शांति सपरा में काफी तकरार हो गई और दोनों ने एक दुसरे को देखलेने की दी धमकी भी दे दी, वही दुसरी और महिला पार्षद के पती पवन कुमार पिंका को भी प्रधान नगर कौंसिल प्रवीण छाबडा ने पार्षदों की बैठक में बोलने से साफ मना कर दिया और कहा की आप इस बैठक में बोल नही सकते आपकी पत्नी पार्षद है आप नही, मगर श्री प्रवीण छाबडा ने बताया कि इन सब के बावजूद सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गये, और यह सब तो चलता रहता है मगर शहर के काम पर कोई असर नही पडेगा