खुटार (शाहजहांपुर)। प्रदेश सरकार द्वारा चला रही महत्वाकांक्षी योजना मिडे मिल के साथ ही स्कूल मे मिले बच्चो को दूध पीना बच्चो को भारी पड़ गया। जिससे जिले के अधिकाररियो में हड़कम्प मच गया।
ब्लाक क्षेत्र के गांव कुमश्यिा माफी प्राथमिक विद्यालय में सुबह बच्चो को दूध वितरण किया जा रहा था।
तभी अचानक दुध पीने के बाद कक्षा एक की मोहनी पुत्री काशीराम, अंजली पुत्री राजेश, आतोष पुत्र चद्रिंका प्रसाद, कक्षा दो के पुष्पेन्द्र, कक्षा तीन की कामनी पुत्री जसवन्त, रागनी पुत्री राधेश्याम, छाया पुत्री नन्हेलाल, कक्षा चार का अरूण पुत्र हरिराम, कक्षा पांच का विकास पुत्र किशन पाल व कक्षा छः की रीतू पुत्री मदनलाल बेहोश होने के साथ ही उल्टी करने लगे। बच्चो की तवीयत को खराब होते देख प्रधानाचार्य सहित पूरा स्टाफ स्कूल छोडकर भाग गया। घटना की सूचना पर ग्रामवासियों ने स्वास्थय केन्द्र खुटार व बीआरसी भवन पर कार्यरत सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेष चतुर्वेदी को दी। लेकिन उसके बावजूद कोई भी अधिकारी दो घन्टे तक मौके पर नही पहुंचा। जब इसकी सूचना जिले के आला अफसरो को मिली तो आनन फानन पर मौके पर एसडीएम लाल बहादूर, सीओ उमेश , एसओ जसवीर सिंह व बीएसए राजेश चतुर्वेदी पहुंचे।
घटना से ग्रामीणो में भारी रोष व्याप्त है। उन्होने दोषी षिक्षको को निलंबित करने व प्रकरण की जांच कराये जाने की जिलाधिकारी से मांग की है।