दिल्ली सरायरोहिला रेल में आग,3 मरे सूरतगढ़ पीपेरन के पास एक मानव रहित रेलवे फाटक पर एक जीप से टकरा जाने से सराय रोहिला ट्रेन इंजन में आग से 3 जने मारे जाने की खबर है। तेल की टंकी फटने से आग लगी।रेल यात्रियों में भगदड़ से कई घायल।मरने वालो की संख्या ज्यदा होने की आशंका। ये ट्रेन बीकानेर से गंगानगर आ रही थी जो रात्रि को दिल्ली जाती है।